शानो-शौकत पसंद मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब रजाक की पत्नी से करप्शन निरोधी जांच अधिकारियों ने बुधवार(26 सितम्बर) को पूछताछ की। यह एजेंसी कई अरब डॉलर घोटाले की जांच कर रही है जिसके कारण नजीब को सत्ता गंवानी पड़ी थी।
मलेशिया में अपनी महंगी जीवनशैली के लिए मशहूर रोसमाह मैनसर पूछताछ के लिए मलेशिया के करप्शन विरोधी आयोग (एमएसीसी) के ऑफिस पहुंची। लोकल मीडिया के अनुसार करप्शन विरोधी ऑफिसर रोसमाह से पूछताछ कर रहे हैंं व उनके विरूद्ध जल्द ही आरोप तय किया जाएगा।
सत्ता में छह दशक तक रहने के बाद इस वर्ष मई में चुनाव में पति नजीब रजाक के साझेदारी को मिली करारी शिकस्त के बाद यह दूसरी मौका है जब करप्शन विरोधी संगठन उनसे पूछताछ कर रहा है। 2009 से 2018 तक मलेशिया के 6वें पीएम रहें नजीब को करप्शन के आरोप के बाद मई में हुयें चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा था। यूनाईटेड मलाय नेशनल आर्गनाईजेशन के शीर्ष नेता नजीब रजाक मलेशिया की सत्ता पर 60 वर्षो से काबिज मलेशिया बरिसन राष्ट्रीय साझेदारी मे शामिल थें।
गठबंधन के मोहम्मद महाथिर के पीएम बनने के बाद वर्तमान गवर्नमेंट ने उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक कमिटी बनायी है। नजीब पर लगे आरोप मई के चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बन कर सामने आया था। जिसके बाद वहां के लोगों की नाराजगी नजीब की गवर्नमेंट को सत्ता गवां कर भुगतनी पड़ी। इस वर्ष 9 मई को हुए चुनावों के बाद नजीब पर चल रहे करप्शन के मामले पर वर्तमान गवर्नमेंट कड़ी कार्रवाई कर रही है।
23 जुलाई 1953 को जन्में नजीब रजाक मलेशिया के दूसरे पीएम रहें अब्दुल रजाक के दूसरे पुत्र हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक एजुकेशन कुआलालम्पुर में पूरी की थी। जिसके बाद इंग्लैंड में आगे की पढाई की थी। उन्होंने मलेशिया में अपनी सियासी पारी की आरंभ 1976 में मलेशिया के संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज करा की थी। मलेशिया की राजनीती में लम्बी पारी खेलने वाले नजीब फिल्हाल करप्शन के विभिन्न आरोंपों का सामना कर रहे हैं।