बॉलीवुड के छोेटे नवाब तैमूर अली खान बी टाउन के सबसे चर्चित स्टार किड हैं. तैमूर हर दिन अपने क्यूट से अंदाज से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. तैमूर जन्म से ही सबके फेवरेट रहे हैं.तैमूर अभी महज डेढ वर्ष के लेकिन अभी से ही वह सोशल मीडिया किंग बन गए हैैं. हाल में तैमूूर की कुछ फोटो सामने आई है जिसमें वह अपने डैडी के साथ चिल कर रहे हैं.
आप देख सकते है कैसे क्यूट वाले अवतार में वह नज़र आ रहे हैं. अपने डैडी के साथ नज़र आ रहे तैमूर ने ग्रे कलर की टी शर्ट व डार्क ग्रीन कलर की कैप्रीपहनी हैं. वह अपने पापा के साथ कही घुमने जा रहे हैं. तैमूर आए दिन अपने डैडी के साथ दिखते रहते हैं लेकिन मॉम करीना के साथ कम नज़र आते हैं. वह नैनी के साथ ज्यादा नज़र आते हैं. हाल ही में एक व फोटो सामने आई है जब सैफ तैमूर को केयर टेकर को देते हैं.
फोटो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने केयरटेकर के पास नहीं जाना चाहते हैं. तैमूर को उनके पास जाना नहीं पसंद है. वह पापा के पास जाने की ज़िद कर कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही तैमूर ने बोलना भी प्रारम्भ कर दिया था. जैसा की आप देख सकते है वह कुछ बोलने की प्रयास भी कररहे हैं.