अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर ज्यादा आयात शुल्क लगाने के लिए भारत की आलोचना की है। उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए भारतीय मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क बढ़ाने की धमकी भी दी है। हालांकि हाल ही में भारत ने हार्ले जैसी महंगी बाइकों पर आयात शुल्क को 75 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी किया है लेकिन ट्रंप के अनुसार यह बहुत ज्यादा है। दरअसल, अमेरिका भारतीय मोटरसाइकिलों का शुल्क मुक्त आयात करता है और चाहता है कि अमेरिकी मोटरसाइकिलों को भारत भी यही सुविधा प्रदान करे।
कांग्रेस के सदस्यों के साथ स्टील इंडस्ट्री की हालत पर चर्चा के दौरान उन्होंने नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ‘भारत से एक महान भद्र पुरुष ने मुझे फोन किया और बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क घटा दिया है। उसे 75 और यहां तक कि 100 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया है। लेकिन यहां बिक रही भारतीय मोटरसाइकिलों पर हम कोई टैक्स नहीं लेते हैं।’
उन्होंने कहा कि वे इसके लिए भारत को दोष नहीं दे रहे हैं। भारत के अलावा कई देश हैं जो अमेरिका के साथ अनुचित व्यापार का फायदा उठा रहे हैं। इसे बंद करना होगा। हम जिन देशों को कोई प्रोडक्ट बिना शुल्क के आयात करने की अनुमति देते हैं तो उन्हें भी हमारे उस प्रोडक्ट को वही सुविधा देनी होगी।