
हांगकांड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े यात्रियों ने हवाई जहाज पर पेंट की गई गलत स्पेलिंग देख ली। लोगों ने ही इस बात की जानकारी एयरलाइन को दी। पेंटर ने एयरलाइन का नाम कैथे पैसिक लिख दिया जबकि कंपनी का नाम है कैथे पैसिफिक।
कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को एक मजाकिया ट्वीट किया और कहा कि ‘ओह यह विशेष कपड़ा लंबे समय तक नहीं टिकेगा, वह दोबारा दुकान पर जाएगी।’ कंपनी ने ट्वीट कर यह जानकारी देनी चाही है कि अब यह गलती ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। हवाईजहाज को दोबारा पेंट के लिए भेज दिया गया है।
वहीं ट्विटर यूजर्स ने कंपनी के ट्वीट पर मजाकिया अंदाज में कहा कि कोई भी अब एफ नहीं देने वाला। पेंटर भी नहीं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि उस दिन किसी ने भी एफ नहीं दिया।