अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा फिर पर्दे पर लौट आई हैं और वह लगातार काम कर रही हैं। निर्देशक साजिद खान की ‘हाउसफुल-4’ में वह आइटम डांस करती दिखेंगी। साजिद ने मलाइका से पहले फिल्म में पूर्व गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस को आइटम नंबर करने का ऑफर दिया था परंतु जैकी ने ठुकरा दिया।

लंबे समय से चर्चा है कि साजिद ने जिस ढंग से जैकलीन से ब्रेक-अप किया, उससे श्रीलंकाई सुंदरी आज तक आहत है। साजिद को लग रहा था कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी के लिए जैकलीन इंकार नहीं कर पाएंगी। उल्लेखनीय है कि ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल-2’ के दौरान साजिद और जैकलीन करीब आए थे। जैकलीन को स्टार बनाने में इन फिल्मों का बड़ा हाथ माना जाता है।
इस बीच मलाइका एक बार फिर बॉलीवुड में सक्रिय हो गईं। हाल में एक फिल्म में उनका आइटम डांस रिलीज हुआ। वह अब ‘हाउसफुल-4’ के लिए डांस करेंगी। इस बीच करन जौहर की एक फिल्म में भी उनके डांस की चर्चाएं हो रही हैं।