भारत के को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के नेता मजीद मेनन ने अपने बयान पर हंगामा होने के बाद अब माफ़ी मांग ली है.उन्होंने बोला है कि इस बयान से उनका मकसद किसी का निरादर करना नहीं था बल्कि यह तो सिर्फ एक मुहावरा था.
दरअसल हिंदुस्तान के बीते शुक्रवार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आयोजित बोहरा समाज के प्रोग्राम में शामिल हुए थे. इस बात को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के नेता मजीद मेनन ने हाल ही में एक बेहद आपत्तिजनक बयान देकर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने बोला था कि नरेंद्र मोदी मुसलमानों को रिझाने के मकसद से ही इंदौर में बोहरा समाज के प्रोग्राम में शामिल हुए है. लेकिन इस चक्कर में वे ना तो इधर के रहेंगे व ना ही उधर के. उन्होंने अपने बयान में पीएम मोदी को धोबी का कुत्ता तक कह दिया था.
मजीद मेनन के इस बयान के बाद से ही इसपर हंगामा होना प्रारम्भ हो गया था व उनकी बेहद आलोचना भी की जाने लगी थी. इस मामले को गरता देख आज मेनन ने माफ़ी मांग ली है. इस मामले में सफाई देते हुए उन्होंने बोला है उनके बयान के शब्द एक मशहूर मुहावरे से लिए गए थे व पीएम पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था.