बॉलीवुड के डैशिंग स्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। जल्द ही शाहिद इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। शाहिद को इसी महीने दूसरे बच्चे का सुख प्राप्त हुआ है। बेटा होने की ख़ुशी शाहिद के चेहरे पर साफ़ तौर से नजर आ रही हैं। शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत के संग इन दिनों ज़िंदगी के सबसे अच्छे पल बिता रहे हैं।
शाहिद सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ज्यादा एक्टिव रहते हैं व हर थोड़े दिन में कोई ना कोई तस्वीर शेयर करते ही रहते हैं व इस बार शाहिद ने अपनी खूबसूरत वाइफ मीरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। शाहिद मीरा के साथ बेहद रिलैक्स मूड में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। धीरे-धीरे शहिद व मीरा आम जिंदगी में वापस एक्टिव हो रहे हैं। इसकी एक झलक शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर दिखाई है।
सोशल मीडिया पर शाहिद व मीरा की ये फोटो वायरल हो गई व फैंस इस कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें शाहिद व मीरा ने अपने बेटे का नाम जेन रखा है। कुछ दिन पहले ही इस कपल ने संसार को अपने बेटे से रूबरू करवाया था। वहीं शाहिद की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बात करे तो ये 21 सितम्बर को रिलीज़ होगी।