
सुत्रो के अनुसार इस कार में पेट्रोल हाइब्रिड इंजन होगा। इस कार का इंजन माइल्ड हाइब्रिड इंजन से अपग्रेड होगा। बता दें, होंडा की कई कारें हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ विदेशो में बेची जा रही हैं।
हालांकि इस हाइब्रिड संस्करण को भारत में लांच किया जाएगा या नहीं यह सरकार की आॅटो पॉलिसी पर र्निभर करेगा।
कंपनी की तरफ से इस BS-VI इंजन वाली कार की टेस्टिंग शुरू हो गई है। कार के फीचर्स के साथ ही कंपनी ने इसमे इंजन को भी अपडेट किया है। फिलहाल यह कार अपग्रेड डीजल इंजन में आयेगी।
रिर्पोट के अनुसार इस नई होंडा सिटी में अमेज कार की ही तरह CVT डीजल मॉडल में आयेगी।
इस इंजन-गियरबॉक्स के कार में लगाये जाने से होंडा को अपने प्रतिद्वंद्वी हुंडई की वरना कार का सामना करने में मदद मिलेगी। बाजार में उपलब्ध अभी वाले मॉडल में कंपनी ने डीजल संस्करण नहीं दिया है। इस नई होंडा सिटी के लांच के साथ ही मार्केट में मौजूद सियाज जैसी कारों को भी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
देखा जाए तो होंडा की यह कार कंपनी की बैकबोन का काम करती है। साल के किसी भी सीजन में इसका क्रेज कम नहीं होता है। अब इसके नए वर्जन के साथ ही होंडा कंपनी मार्केट में दूसरी करों को ठिकाने लगा सकती है।