टेस्ला कंपनी अपनी कार को लगातार हो रहे डिजिटल अटैक से बचाने के लिए कई तरीके अपना चुकी है। कंपनी ने टॉप सिक्योरिटी इंजीनियर्स को इसका सॉफ्टवेयर अपडेट करने को हायर किया था। लेकिन हैकर्स लगातार कंपनी के सभी मनसुबो पर पानी फेर रहे थे। फिलहाल,कंपनी ने इसके लिए एक टीम तैयार की थी। जिसने टेस्ला के हैक होने का नया कारण बताया है। इस टीम के अनुसार टेस्ला की चाबी की क्लोन बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है।

रिसर्च करने वाली KU Leuven university की टीम ने टेस्ला के चोरी हुई लग्जरी सेडान करों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि टेस्ला कार में इस्तेमाल होने वाली रेडियो और कम्प्यूटरीकृत सिस्टम से इसे आसानी से चुराया जाता है। कार को हैक करने वाले हैकर्स 2 सेकेंड से भी कम में इसकी चाबी का क्लोन बना लेते हैं।
दो सप्ताह पहले टेस्ला ने मॉडल एस कार में एक पिन कोड को डैशबोर्ड में डाला था। जिसे कार चलाने वाले को उसका मालूम होना आवश्यक था। कार को उस पिन कोड को डालकर ही स्टार्ट किया जा सकता है। टेस्ला के मुताबिक इस तरह के अटैक को देखते हुए कार की ब्रिकी में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। जिससे कंपनी जल्द से ज्ल्द इसे निपटना चाहती है।