प्रातः काल छह बजे तक इमरान खान की पार्टी PTI 112 सीटों पर सबसे आगे चल रही है। पूर्व पीएम नवाज शरीफ की PML(N) पिछड़ी हुई है व वह 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं पाक पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44, जबकि निर्दलीय 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इन चुनावों में कई बड़े चेहरे ऐसे हैं जिन्होंने चुनावों में जीत की ओर बढ़त बनाई हुई है। पाक में गवर्नमेंट बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 137 सीटें चाहिए। 272 सीटों में से 267 सीटों के रुझान आ चुके है।
1. पाकिस्तान के पूर्व पीएम व पीएमएल एन के नेता शाहिद खाकान अब्बासी नेशनल असेंबली 57 सीट से पीटीआई के सआदत अब्बासी से पीछे चल रहे हैं।
2. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो लायरी नेशनल असेंबली-246 से आगे चल रहे हैं।
3. पीपीपी के को चेयरमैन आसिफ अली जरदारी नेशनल असेंबली 213 नवाबशाह से आगे चल रहे है।
4. पाकिस्तान के ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (GDA) के शेर मोहम्मद राणा नेशनल असेंबली 213 में दूसरे जगह पर चल रहे है।
5. रावलपिंडी नेशनल असेंबली संख्या 59 से पीटीआई के अधीन सरवर आगे चल रहे है।
6. पीटीआई के ही मोहम्मद शफीक लोदरन नेशनल असेंबली संख्या 161 से आगे चल रहे है।
7. पीएमएल एन के आमिर मुकम नेशनल असेंबली 29 से आगे चल रहे हैं।
8. नेशनल असेंबली 15 एबटाबाद से पीएमएल-एन के मुर्तजा अब्बासी आग चल रहे हैं। वहीं इसी सीट पर पीटीआई के अली असगर दूसरे स्थान पर हैं।