बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरूख खान ने इस इंडस्ट्री में कई यादगार फिल्में दी हैं व आज भी इंडस्ट्री में लगातार कार्य कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें लंदन में एक अवार्ड से नवाजा गया है जो पूरी इंडस्ट्री के लिए सम्मान की बात हैं. बॉलीवुड किंग को इंडस्ट्री में अपने अदभुत सहयोग के लिए ‘इकोनॉमिक टाइम्स गेम चेंजर्स आॅफ इंडिया हॉल आॅफ फेमस’ से नवाजा गया है.यह सम्मान उन्हें सिेनेमा जगत में शानदार कार्य व इस इंडस्ट्री को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह पुरस्कार बिजनेस समिट के दौरान दिया गया.
शाहरूख ने अपनी लाईफ में बहुत स्ट्रगल किया है इसके बाद में आज वह इस मुकाम पर पहुंचे है. जब भी वह अपने स्ट्रगल पीरियड की बात करते है उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.किंग खान को यह अवार्ड मिलने के बाद में उन्होंने बहुत अच्छी बात कही है, उन्होंने बोला कि, ‘आज मैं इस मौके पर कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उन लोगों का जिन्होंने मुझे इस इंडस्ट्री में स्थान दी हैं, मुझे अपने विचार रखने का मौका दिया. लोगों ने मुझे यह साहस दिया कि मैं गलत हो जाऊं तो भी उस कार्य को करूं. ‘
शाहरूख खान बड़े इवेंट में नज़र आते रहते हैं. वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई इवेेंट का भाग भी रह चुके है जैसे टेड टॉक्स. शाहरूख ने अपनी एक्टिंग से जो मुकाम हासिल किया है उसके लिए बहुत परिश्रम किया है. किंग खान जल्द ही बड़े पर कमबैक कर रहे है. वह जल्द ही फिल्म ‘जीरो’ में नज़र आने वाले है. जिसका टीजन रिलीज़ हो चुका है.