कार र्निमाता कंपनी मारुति सुजुकी अगले महीने से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की टेस्टिंग शुरू करने जा रही है।शुरू में कंपनी ने 50 कारो की टेस्टिंग का टारगेट रखा है। कंपनी 2020 में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर सकती है।

नीति आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सुजुकी मोटर कंपनी के चेयरमैन ओसामु सुजकी ने कहा, “हमने टोयोटा के साथ मिलकर 2020 में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच करने की योजना बनाई है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय ट्रैफिक और के हिसाब से अगले महीने 50 इलेक्ट्रिक व्हीकल का रोड रनिंग टेस्ट शुरू कर रहे हैं।”
कंपनी कुछ समय पहले भारत में बैटरी प्लांट लगाने की घोषणा कर चुकी है। यह अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर चलाने पर विचार कर रही है। बता दें टोयोटा के साथ मारुति सुजुकी ने व्हीकल शेयरिंग ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है।
मारुति सुजुकी 2018 की वैगन आर को इलेक्ट्रिक कारों के टेस्ट के लिए इस्तेमाल कर रही है। अभी सुजुकी के पास कहीं भी कोई फुली इलेक्ट्रिक कार नहीं है। हालांकि जापान में कंपनी कई हाइब्रिड मॉडल बेच रही है।