केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बोला कि हिंदुस्तान व भूटान सीमा के दोनों तरफ होने वाले आर्थिक एवं परंपरागत अपराधों को रोकने व भगोड़ों को पकड़ने के लिए आपसी योगदान बढ़ा रहे हैं। हिंदुस्तान व भूटान के बीच करीब 699 किलोमीटर लंबी सीमा है।
भूटान के एंटी भ्रष्टाचार कमीशन (एसीसी) का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 23 जुलाई से 27 जुलाई तक CBI के दौरे के लिए यहां पहुंचा है। एसीसी, भूटान के अध्यक्ष ऑम किनले यांगजोम इस शिष्टमंडल की अध्यक्षता कर रहे हैँ।
सीबीआई ने बोला कि यह दौरा आर्थिक एवं रूढ़िगत अपराधों से लड़ने व क्षमता निर्माण में मदद करने के लिए दोनों राष्ट्रों के बीच योगदान बढ़ाने के विनिमय प्रोग्राम का भाग है।
भ्रष्टाचार एवं क्राइम जांच व आपराधिक सूचना प्रबंधन प्रणाली के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए भूटान का यह शिष्टमंडल केंद्रीय सतर्कता आयोग , पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो वसीएफएसएल के कार्यालयों का भी दौरा करेगा।