तनाव से दिमाग पर कई प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके मद्देनजर रोटरी क्लब रांची में 13 सितंबर को तनाव के कारण होने वाली मानसिक बीमारी से हमारे सोचने की क्षमता, व्यवहार, उर्जा और भावनात्मक क्षमता पर पड़ने वाले प्रभाव पर व्याख्यान का आयेजन किया गया है। रांची क्लब परिसर स्थित रोटरी हॉल में उक्त कार्यक्रम संध्या सात बजे से शुरू होगा। इसमें रिनपास (मानसिक रोग अस्पताल) के सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोसैक्रेट्रिस्ट साइक्लोजिस्ट डॉ सिद्धार्थ सिन्हा व्याख्यान देंगे।
जानकारी हो कि डॉ सिद्धार्थ ने आम तौर पर होने वाली मानसिक बीमारियों उनके कारण, अभिव्यक्ति, निदान एवं उसके प्रबन्ध पर काफी काम किया है। रोटरी के अध्यक्ष संदीप मुंजाल ने कहा कि आज के दौर में मानसिक बीमारियों का प्रसार तेजी से हो रहा है। इसने बच्चों, वयस्क, किशोर, हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा डॉ सिद्धार्थ सिन्हा इस व्याख्यान में आम जिन्दगी में होने वाली मानसिक बीमारियों जैसे डिप्रेशन, चिन्ता, एंग्जाएटी डिसआर्डर, बाईपोलर डिसआर्डर, आमहत्या की भावना आना, स्वयं को नुकसान पहुंचाना, पोस्ट ट्रामैटिक डिसआर्डर इत्यादि के बारे में चर्चा करेंगे। यह हर उम्र के व्यक्ति के लिए उपयोगी है। प्रवेश निःशुल्क होगा।