इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में हुए 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की हेप्टाथलोन स्पर्धा में भारत की स्वप्ना बर्मन ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। बेहद गरीब परिवार से आने वाली इस एथलीट को ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने भी 10 लाख रुपये का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।

अब इस महिला एथलीट के परिवार के साथ एक दुखद हादसा हुआ है। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में स्वप्ना की मां के बशोना के साथ छीनाझपटी की गई। बदमाशों ने दोपहिया सवार स्वप्ना की मां के गले से सोने की चेन उड़ा ली।
पुलिस की माने तो घटना शनिवार की है। नोपारा के सदर ब्लॉक में अपने रिश्तेदार के यहां जाने के दौरान पीछे से बाइक सवार दो आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस चेन को स्वप्ना ने ही अपनी मां को तोहफे के तौर पर 7 महीने पहले दिया था।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद जलपाईगुड़ी के एसपी खुद स्वप्ना के घर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा जताया। मगर इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
स्पपना हेप्टाथलोन में मेडल जीतने वाली देश की पहली एथलीट हैं। इस खेल में एथलीट को कुल 7 स्टेज में हिस्सा लेना होता है। पहले स्टेज में 100 मीटर फर्राटा रेस होती है। दूसरा हाई जंप, तीसरा शॉट पुट, चौथा 200 मीटर रेस, 5वां लांग जंप और छठा जेवलिन थ्रो होता है। इस इवेंट के सबसे आखिरी चरण में 800 मीटर रेस होती है। इन सभी खेलों में एथलीट को प्रदर्शन के आधार पर अंक मिलते हैं, जिसके बाद पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के एथलीट का फैसला किया जाता है।