बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘2.0’ काफी समय से चर्चा में है। आए दिन फिल्म को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार ने बीते दिनों 2.0 का एक और पोस्टर रिलीज किया है। जिसके दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है। जन्मदिन के बाद अब अक्षय कुमार ने 2.0 को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया जिससे जानने के बाद आप भी हैरान हो सकते हैं।

जी हां एक्टर अक्षय कुमार ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म 2.0 का एक और पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर के साथ ही उन्होंने फिल्म के एनिमिशन और VFX पर खर्च होने वाले बजट का खुलासा किया है। अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार 2.0 के एनिमिशन और VFX पर करीब 75 मिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं। अगर इन डॉलर की रूपए में बात करें तो इस फिल्म के एनिमिशन और VFX पर अकेले करीब 544 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
इतने बड़े बजट के साथ ही बताया जा रहा है कि फिल्म 2.0 भारत की पहली ऐसी फिल्म बनने वाली है जिसके एनिमिशन और VFX पर इतना रूपया खर्च हुआ है। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म के इस पोस्टर को देखने के बाद उनके फैंस के बीच 2.0 को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
बताया जा रहा है कि फिल्म 2.0 साल 2010 में आई रंजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है। इस फिल्म को साल 2010 में दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। अब तक रिलीज हुए 2.0 के पोस्टर्स की बात करें तो इन सभी पोस्टर्स में अक्षय कुमार का काफी डरावना लुक नजर आ रहा है। फिल्म में उनके किरदार का नाम डॉ. रिचर्ड का होगा।
आपको बता दें कि फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार के साथ साउथ फिल्मों सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का टीजर 13 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन एस.शंकर कर रहे हैं। फिल्म 2.0 अक्टूबर 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।