फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। मामला हमेशा विवादों में रहने वाली स्वरा भास्कर से जुड़ा है। दरअसल स्वरा ने नन रेप केस मामले में केरल के विधायक पीसी जॉर्ज के बयान की निंदा की थी। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘बेहद शर्मनाक एवं घृणित। भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला। एकदम बकवास।’
स्वरा के इस ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ”#मी टू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, ”तख्ती कहां हैं #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन। विवेक के इस ट्वीट के बाद दोनों में जमकर बहस हुई इसके बाद स्वरा ने ट्विटर से इसकी शिकायत की बाद में विवेक को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
स्वरा की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने कहा, ‘हमने उस अकाउंट का आकलन किया जिसकी आपने शिकायत की थी। हमने उसे ट्विटर नियमों के खिलाफ पाया और उसे ब्लॉक कर दिया है।’ बता दें इससे पहले रवीना टंडन ने भी पी सी जॉर्ज के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनपर केस दर्ज करने की मांग की थी। बता दें जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली नन को लेकर केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा था ‘इसमें किसी को कोई शक नहीं कि नन वेश्या है।
12 बार उसने मजे लिए और 13वीं बार यह बलात्कार हो गया? जब उससे पहली बार रेप हुआ तो उसने पहली बार ही शिकायत क्यों नहीं की?’