पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के भारत बंद का असर आज सुबह से ही देखा जा रहा है. जगह-जगह विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजघाट से रामलीला मैदान तक पैदल मार्च निकाला. मार्च में आरजेडी, आप, एनसीपी समेत कई दलों के नेताओं ने शिरकत की.
विपक्षी दलों ने कहीं गाड़ियां तो कहीं ट्रेन रोक दी है. कांग्रेस का दावा है कि इस बंद में 21 विपक्षी पार्टियां साथ है. हालांकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भारत बंद से दूर रहने का फैसला किया है. एनसीपी, डीएमके, जेडीएस, आरजेडी, वामदल, एमएनएस जैसी पार्टियां आज प्रदर्शन कर रही है. पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि जिन मुद्दों पर बंद बुलाया जा रहा है, वह उस पर साथ है, लेकिन पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषित नीति के मुताबिक वह राज्य में किसी तरह की हड़ताल के खिलाफ है.
11.39 AM: राहुल गांधी ने कहा की जनता और विपक्ष मिलकर 2019 में मोदी सरकार को हराने जा रहे हैं.
11.38 AM: मोदी जी स्वच्छ भारत की बात करते हैं. टॉयलेट बना दिये हैं देश में मगर उन टॉयलेट में पानी ही नहीं हैं. जाने किस दुनिया में हैं मोदी जी, बस भाषण देते रहते हैं हमेशा: राहुल गांधी
11.37 AM: तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है, किसन परेशान हैं लेकिन पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता: राहुल गांधी
11.36 AM: 70 सालों में रुपया इतना कमजोर कभी नहीं हुआ; पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते; लोग जो सुनना चाहते हैं उस पर नहीं बोलते प्रधानमंत्री: राहुल गांधी
11.35 AM: 45 हज़ार करोड़ रुपए अपने दोस्त को तोहफे में दे दिए. यह जनता का पैसा था जो तोहफे में दे दिया. मोदी सरकार को लोगों की नहीं बल्कि सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता: राहुल गांधी
11.34 AM: गैस के दाम 400 रुपये प्रति सिलेंडर थी अब 700 रुपये से ज़्यादा है. लेकिन मोदी जी चुप हैं: राहुल गांधी
11.33 AM: पेट्रोल 80 से ज़्यादा, डीज़ल 80 से कुछ कम. पीएम मोदी पहले देश भर में घूमते थे पेट्रोल-डीजल के दामों पर लेकिन आजकल कुछ नहीं कहते: राहुल गांधी
11.32 AM: लोग नरेंद्र मोदी से तंग आ चुके हैं, यही इस संयुक्त विपक्ष का संदेश है: राहुल गांधी
11.30 AM: मोदी कहते थे 70 साल में जो नहीं हुआ हम चार सालों में करके दिखाएंगे, सच में चार सालों में जो हुआ वो 70 सालों में नहीं हुआ: राहुल गांधी
11:10 AM: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़.