हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब यहां सप्ताह के सातों दिन फ्लाइट मिल सकेगी। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एयर इंडिया को आदेश दिया है कि वह तीन दिन के अंदर पंतनगर एयरपोर्ट से सातों दिन फ्लाइट की सुविधा सुनिश्चित करे।

पंतनगर हवाई अड्डे को केंद्रीय ‘उड़ान’ योजना से बाहर करने से संबंधित पंकज मिगलानी की याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा और न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने शुक्रवार को पूछा कि पंतनगर को ‘उड़ान’ योजना में शामिल करने में देरी क्यों हो रही है? इस मामले में कोर्ट ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव को 24 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा।
पंतनगर से सप्ताह में हैं मात्र चार सेवायें
कोर्ट ने राज्य के प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन को निर्देश दिए कि वे टरबाइन फ्यूल पर सब्सिडी देने संबंधी प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखें। याची का कहना था कि सरकार ने 2016 में ‘उड़ान’ योजना में प्रदेश के पंतनगर एयरपोर्ट को शामिल किया था। 2017 में योजना के समीक्षा के तहत पंतनगर को ‘उड़ान’ योजना से बाहर किया और चिन्यालीसौड़, नैनीसैनी, गौचर तथा हरिद्वार को योजना में शामिल किया।