हमारी स्कीन में बहुत ही छोटे छोटे बारीक छेद होते हैं। जिन्हें रोमछिद्र बोला जाता है। रोम छेद स्कीन की सतह का एक रास्ता होता है जो स्कीन से निकलने वाले प्राकृतिक ऑयल वसा में ग्रंथियों के द्वारा स्कीन की सतह पर चला जाता है। जिससे स्कीन मॉश्चराइजर होती है। कई बार खुले व बंद रोमछिद्रों की समस्या हो जाती है। आयली स्किन ,एजिंग, जेनेटिक्स व सूरज की हानिकारक किरणों के कारण स्कीन के रोम छेद बड़े हो जाते हैं। जिसके कारण इनमें धूल गंदगी व प्रदूषण जमा हो जाता है। जिससे स्कीन से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं।आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आप खुले हुए रोमछिद्रों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
1- खुले हुए रोमछिद्रों की समस्या को दूर करने के लिए प्रतिदिन बर्फ का प्रयोग करें। प्रतिदिन बर्फ के टुकड़े से चेहरे की मसाज करने से खुले हुए रोम छेद बंद हो जाते हैं।
2- एप्पल साइडर विनेगर में भरपूर मात्रा में नेचुरल एस्ट्रिंजेंट व टोनर मौजूद होते हैं जो स्कीन में कसाव लाने के साथ-साथ स्कीन के पीएच लेवल को भी बरकरार रखते हैं। इसे प्रयोगकरने के लिए सिरके में थोड़ा सा पानी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें।
3- अंडे के सफेद भाग में भरपूर मात्रा में एमिनो एसिड मौजूद होता है। जो स्कीन के रोम छिद्रों को बंद करने में मदद करता है। इसके लिए अंडे के सफेद भाग को अपने चेहरे पर लगाएं।अब अपने चेहरे को एक टिशू से ढक ले। जब यह सूख जाए तो इसे खींचकर अपने चेहरे से निकाले। ऐसा करने से आपकी स्कीन में मौजूद डेड स्किन निकल जाएगी व खुले हुए रोम छेदभी बंद हो जाएंगे।