इसी महीने 16 सितंबर से बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ यानी सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 12वां सीजन शुरू होने वाला है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को भी शो में आने का ऑफर दिया गया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है..तो आइए जानते हैं आखिर क्या है वजह

सबसे पहले आपको बता दें कि शो में इस बार ‘बिग बॉस’ में कुल 12 सेलिब्रिटी नजर आएंगे। रिपोर्टस के मुताबिक इन चारों सेलिब्रिटी के अलावा टीवी के फेमस एक्टर गुरमीत चौधरी अपनी पत्नी देबिना बैनर्जी के साथ शो में बतौर जोड़ी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ‘नागिन 2’ से सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर करणवीर बोहरा भी इस बार ‘बिग बॉस’ के मेहमान बनेंगे। वहीं ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 7’ की विजेता स्कारलेट रोज भी इस शो में अपने जलवे बिखेरते हुए दिखाई देंगी।
शो के ग्रैंड प्रीमियर के बाद ही सबसे पहले चार जोड़ियों के नाम सामने आए थे। प्रीमियर के दौरान ही सलमान ने खुद ही कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के आने की जानकारी दी थी। इसके बाद दो नाम और सामने आए थे। इन नामों में फिल्म आशिक बनाया आपने में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और उनकी बहन इशिता दत्ता के अलावा अलावा पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत का नाम भी सामने आ गया था।
बिग बॉस’ सीजन 12 का ग्रैंड प्रीमियर गोवा में 4 सितंबर को हुआ था। इस ग्रैंड प्रीमियर में सलमान ने शो से जुड़े कई खुलासे किए। इसके साथ ही शो की थीम विचित्र जोड़ी से भी जुड़े कई बाते बताई।ग्रैंड प्रीमियर के बाद से बिग बॉस के फैंस में शो में आने वाली जोड़ियों को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है। इन सबके बीच शो में बतौर जोड़ी आने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट भी सामने आ गई हैं।
बाकी कंटेस्टेंट की बात करें तो ‘पम्मी आंटी’ के किरदार से फेमस हुए एक्टर सुमीर पसरीचा और ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस सृष्टि रोडे भी इस शो में शिरकत करेंगी। इसके अलावा टीवी एक्टर शालीन भनोट और हाल ही में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस’ में नजर आएंगी। ऐसी खबरें आ रही हैं दीपिका शो में अपनी मां को लेकर आ सकती हैं हालांकि इस बात को कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं मिली है। इतना जरूर है कि दीपिका का शो में आना तय है। इतना ही इस बार शो में पोर्नस्टार की भी जोड़ी नजर आएगी जिसे भारी-भरकम फीस मिलने की बात कही जा रही है।
आखिर में बात करें टीना दत्ता कि तो बता दें कि एक इंटरव्यू में टीना से बिग बॉस के घर में जाने के लिए पूछा तो उन्होंने साफ-साफ कहा ‘ मैं शो में भाग नहीं ले रही हूं और मुझे कई बार बिग बॉस में आने के ऑफर आते रहे हैं, मेरा मानना है कि बिग बॉस में जाने से पहले मेरे लिए करने को बहुत कुछ है, मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं।’ उन्होंने आगे बताया कि इस शो के लिए उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ काल्पनिक सीरिज में ही काम करते रहना चाहती हैं। लेकिन टीना ने ये भी कहा कि उन्हें बिग बॉस देखना पसंद है। लेकिन उनका मानना है कि वह ऐसे किसी घर में तीन महीने तक कैद नहीं रह सकतीं। बता दें कि टीना को हिट टीवी सीरियल ‘उतरन’ में इच्छा के नाम से जाना जाता था। वहीं, टीवी एक्ट्रेस हैली शाह ने भी शो में आने से इनकार कर दिया है। हैली शाह को टीवी सीरियल ‘देवांसी’ और ‘गुलाल’ में देखा गया है।