
इस निर्णय पर बड़े-बड़े स्टार्स ने भी अपनी ख़ुशी जताई व सभी ने इसे लेकर ट्वीट किया। समलैंगिक यौन संबंध पर आने वाले निर्णय से गूगल इंडिया भी बहुत खुश हुआ व उन्होंने बीते कल निर्णय के आने के बाद ही अपने होमपेज पर इंद्रधनुषी झंडा लगाया, जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इंद्रधनुषी झंडे को लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल व ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) समुदाय के गौरव का प्रतीक माना जाता है।
फैसले के बाद प्रसिद्ध महान इंटरनेट कंपनी ने अपने वेबपेज के सर्चबार के नीचे सात रंगों का झंडा लगाया है जिसे देखकर सभी बहुत खुश है। माउस के करसर को आप जैसे ही झंडे पर ले जाएंगे वैसे ही आपको एक पॉपअप संदेश मिलेगा जो यह होगा ‘सेलेब्रेटिंग इक्वल राइट्स’। सिर्फ गूगल ही नहीं फेसबुक ने भी अपना डीपी बदल दिया है व उन्होंने भी अपनी डीपी पर कई रंगों के आइकन लगा दिए है।