मां-बेटे एक हाई प्रोफाइल लूट के गिरोह का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने जब रेड मारी तो इनके पास बरामद लग्जरी कारें और आपत्तिजनक सामान ने होश उड़ा दिए। दोनों पंजाब के जालंधर में लूट का गिरोह चला रहे थे। स्थानीय कमिशनरेट पुलिस ने वाहन लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर मां-बेटे समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह से लूट की फॉर्च्यूनर, इनोवा के अलावा काफी आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्यों ने पिछले दिनों पंचकूला में गोलियां चलाकर एक इनोवा गाड़ी को लूटा था।
डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि सीआईए शाखा के इंस्पेक्टर अजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी, जिसकी बिनाह पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कुलप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस व उसकी मां नरिंदर कौर निवासी सूर्या इनक्लेव, जस चोपड़ा व सागर निवासी कुक्कड पिंड जालंधर को पटेल चौक के निकट से काबू कर लिया। आरोपियों के पास से लूट की दो गाड़ियां बरामद हुईं।
सांकेतिक तस्वीर