स्टार एक्सप्रेस। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर का भव्य स्मारक बनाने के लिए राज्य सरकार भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर महासभा को सी0जी0 सिटी परिसर मंे भूमि उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय आज यहां अपने सरकारी आवास पर संस्था के अध्यक्ष डाॅ0 लालजी प्रसाद निर्मल से मुलाकात के दौरान लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों एवं वंचितों को सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे महापुरूष की स्मृति को चिरस्थाई बनाए जाने के प्रत्येक प्रयास में प्रदेश सरकार हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। बाबा साहब डाॅ0 अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलकर ही समाज में गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है और समाज के सभी वर्गांे की आर्थिक तरक्की सुनिश्चित की जा सकती है।