अपराधियों के मन में पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। इसी वजह से आए-दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन हालिया चोरी किसी घर में नहीं बल्कि एक म्यूजियम में हुई। रविवार की आधी रात को चोर हैदराबाद में स्थित पुरानी हवेली के निजाम म्यूजियम में वेंटिलेटर के जरिए पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने बहूमूल्य हीरे से जड़े हुए सोने का टिफिन बॉक्स, प्याला, कप और चम्मच चुरा ली। इन सभी चीजों का इस्तेमाल हैदराबाद के निजाम मीर उस्मान अली खान, सातवें असफ जाह किया करते थे।
हैदराबाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई हैं। इन बहूमूल्य चीजों की कीमत अतंरराष्ट्रीय बाजार मे 50 करोड़ है। तीन लेयर वाला टिफिन बॉक्स का वजन 2 किलो है और उसमें हीरे के साथ ही रूबी भी लगा हुआ है। यह निजाम को उपहार में मिला था। पुलिस का कहना है कि उसे म्यूजियम प्रधिकारियों से गायब हुए सामान को लेकर फोन मिला था। एक टीम ने पूरे म्यूजियम परिसर को सील कर दिया है ताकि किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ ना हो।
अपराध स्थल का निरीक्षण करने से पता चला है कि चोर कमरे के अंदर लकड़ी के वेंटिलेटर से रस्सी के जरिए पहुंचे। चोर कमरे से अच्छी तरह से परिचित थे इसी वजह से उन्होंने वेंटिलेटर के जरिए प्रवेश किया ताकि सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से बच जाएं। रस्सी के सहारे 20 फीट नीचे आने के बाद ने शीशे को तोड़ दिया और बहूमूल्य सामान को लेकर चले गए। जाने के लिए भी उन्होंने वेटिंलेटर को ही चुना। घटना के बाद हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार शाम को म्यूजियम का दौरा किया और जांच की।