एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों काफी पसंद भी कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की समीक्षकों ने भी काफी तारीफ की है। इस बीच ‘स्त्री’ के सीक्वल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। जिस पर फिल्म के मेकर्स ने बड़ा खुलासा किया है।

अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार फिल्म मेकर्स राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने कहा है कि दर्शकों के मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से हमने ‘स्त्री’ के सीक्वल को बनाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के कुछ सीन देखेंगे तो उससे साफ पता चल जाएगा की ‘स्त्री’ का सीक्वल बनेगा। फिल्म के अंत को भी इस तरह से फिल्माया गया है।
राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने यह भी बताया कि ‘स्त्री’ की सीक्वल में श्रद्धा कपूर की बैकस्टोरी को परदे पर दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि ‘स्त्री’ में भले ही श्रद्धा कपूर हों, लेकिन उनकी पहचान को फिल्म में नहीं दिखाया गया है। साथ ही फिल्म के अंत में श्रद्धा से जुड़े एक सस्पेंस का भी खुलासा होता है। जो कि दर्शकों को ‘स्त्री’ का सीक्वल देखने के लिए एक्साइटेड कर सकता है।
बताया जा रहा है कि ‘स्त्री’ की सीक्वल के लिए मेकर्स से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसका सीक्वल अगले साल के अंत तक रिलीज हो सकता है। पता हो कि ‘स्त्री’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर करीब 17.69 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। खास बात यह है कि राजकुमार की यह पहली फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कलैक्शन कर रही है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘स्त्री’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी,अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशक अमर कौशिक ने किया है। फिल्म को कहानी सहित गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। ‘स्त्री’ 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।