बॉलीवुड फिल्मों में स्टार्स के लिए मेकअप बहुत ही मायने रखता है। चाहें उसमें कोई ग्लैमरस लुक देना हो या फिर किसी चोर, डाकू या एक आम आदमी। ऐसे में बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी भी बनी हैं जिसमें डबल रोल और किसी की बायोग्राफी फिल्म के लिए स्टार्स का हूबहू लुक तैयार करना पड़ा। ऐसे में जानेंगे उन 4 एक्टर्स के बारे में जिनका मेकअप करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट काे लग जाते थे कई घंटे…
इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की फिल्म रोबोट की। फिल्म में रजनीकांत का डबल रोल था उन्हें दोनों ही किरदार में अलग-अलग लुक में दिखना था। बता दें कि रजनीकांत का मेकअप करने के लिए आर्टिस्ट को 6 घंटे का लंबा समय लगता था।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म पा में उन्होंने तारीफे काबिल काम किया है। इस फिल्म में उनके साथ बेटे अभिषेक भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं, अमिताभ ने पहली बार ऐसा रोल किया था जिसमें उनके मेकअप के लिए आर्टिस्ट को 4 से 5 घंटे रोजाना लगते थे। इतना ही नहीं इसे हटाने के लिए भी कई घंटों तक मशक्कत करनी पड़ती थी। बता दें कि इस दौरान अमिताभ और आर्टिस्ट ना तो कुछ खा सकते थे और ना ही कुछ पी सकते थे।
साल 2016 में किंग खान फिल्म फैन लेकर आए जिसमें उनका डबल रोल देखने को मिला। फिल्म के लिए काम साल 2014 में ही शुरू हो गया था जिसमें उनके फेस पर डिजिटल इनहेंस्मेंट और वीएएफएक्स पर काम चल रहा था लेकिन 20 से 30 शॉट्स करने के बाद ये तकनीक फैल साबित हुई। इसके बाद हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनन को बुलाया गया। इस मेकअप में शाहरुख को 25 साल का दिखाना था जिसे तैयार करने में कई घंटे लगा करते थे।
आखिर में बात करेंगे फिल्म संजू की जो हाल ही में रिलीज हुई है। यह एक बायोपिक फिल्म थी जो एक्टर संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी। फिल्म में संजय का किरदार चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर ने निभाया था जो काफी सराहा गया था। बता दें कि फिल्म में रणबीर के मेकअप को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। लेकिन रणबीर के मेकअप में कहीं भी कोई कमी नजर नहीं आई थी। एक बार को पहचानना मुश्किल हो जाता था कि ये असली संजय दत्त हैं या नकली। मेकअप में तो टाइम लगा ही साथ ही रणबीर को भी संजय दत्त के लुक में आने के लिए 2 साल गए थे।