स्टार एक्सप्रेस।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल को जनपद अलीगढ़ के हरदुआगंज में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की 1ग्660 मेगावाॅट की प्रथम सुपर क्रिटिकल इकाई का शिलान्यास करेंगे। लगभग 4,826 करोड़ रुपये की लागत की यह परियोजना हरदुआगंज तापीय विस्तार परियोजना-प्प् के तहत बनायी जाएगी। इस परियोजना से वर्ष 2019 में बिजली का उत्पादन शुरु हो जाएगा। इससे अलीगढ़ क्षेत्र के साथ-साथ नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत पूरे प्रदेश को लाभ मिलेगा। परियोजना का निर्माण कार्यदायी संस्था तोशिबा जे0एस0डब्ल्यू0 पावर सिस्टम द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री हरदुआगंज में ही 400 के0वी0,220 के0वी0 तथा 132 के0वी0 के 12 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण भी करेंगे। इन उपकेन्द्रों के चालू होने से प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाने में काफी मदद मिलेगी। इन उपकेन्द्रों की सम्मिलित लागत 657.44 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री जिन उपकेन्द्रों का लोकार्पण करेंगे, वे इस प्रकार हैं:- मुरादनगर-2 (गाजियाबाद, 400 के0वी0), अलीगढ़ (400 के0वी0), ललितपुर (220 के0वी0), डिबई (बुलन्दशहर 220 के0वी0), बोनेर (अलीगढ़ 220 के0वी0), यू0पी0एस0आई0डी0सी0 मसूरी गुलावटी (गाजियाबाद 132 के0वी0), खैरागढ़ (आगरा 132 के0वी0), कुसुमरा (मैनपुरी 132 के0वी0), लहरपुर (सीतापुर 132 के0वी0), मुण्डाली (मेरठ 132 के0वी0), चकरनगर (इटावा 132 के0वी0) तथा किरथल (बागपत 132 के0वी0)। इन कार्याें से प्रदेश सरकार के अक्टूबर, 2016 से शहरों में 22 से 24 घण्टे तथा गांवों में 16 घण्टे बिजली मुहैया कराने के संकल्प को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।