आगामी लोकसभ चुनाव से पहले सुप्रीम न्यायालय इसी माह (सितंबर) राष्ट्र की राजनीति, धर्म व समाज से जुड़े कई अहम व संवेदनशील मुद्दों पर अपना निर्णय सुनाने वाला है. कुछ मसले ऐसे भी हैं जिन्होंने न्यायपालिका पर व्यापक प्रभाव डाला है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इसी तरह के करीब 10 मुद्दों पर सुप्रीम न्यायालय सुनवाई कर निर्णय सुना सकता है.

इनमें अयोध्या मंदिर विवाद, आधार, प्रमोशन में आरक्षण, समलैंगिकता, व्यभिचार, मुस्लिम स्त्रियों का खतना जैसे कई मुद्दे शामिल हैं. दरअसल, सुप्रीम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र आगामी 2 अक्टूबर को सेवामुक्त होने वाले हैं. उन्हें अपने रिटायरमेंट से पहले ही अपने द्वारा सुने गए मामलों में निर्णय सुनाना है. आप भी जानिए किन अहम मसलों पर सुप्रीम न्यायालय देगा अपना फैसला.