अगले सप्ताह शिक्षक दिवस वाले दिन जब जस्टिस आर. भानुमति के साथ इंदिरा बनर्जी सुप्रीम कोर्ट में एक साथ बैठकर मुकदमा सुनेंगी तो ये 5 साल पुराने एक इतिहास की पुनरावृत्ति सरीखा होगा। बता दें कि शीर्ष न्यायालय में इससे पहले महज 2013 में ही ‘ऑल वुमन बेंच’ रही है, जब जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा और रंजना प्रकाश देसाई ने एक साथ बैठकर मुकदमों की सुनवाई की थी।
हालांकि शीर्ष अदालत में जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अगस्त में शपथ ग्रहण के साथ भी एक इतिहास बन चुका है। पहली बार सुप्रीम कोर्ट में एक साथ तीन महिला जजों को नियुक्ति दी गई हे। इंदिरा बनर्जी आजादी के बाद से शीर्ष न्यायालय में नियुक्त होने वाली महज 8वीं जज हैं।
फिलहाल तैनात तीनों जजों में जस्टिस भानुमति सबसे वरिष्ठ हैं, जिन्हें 13 अगस्ता, 2014 में शीर्ष अदालत में नियुक्त किया गया था। अब शीर्ष अदालत में 19 जुलाई, 2020 को जस्टिस भानुमति की सेवानिवृत्ति तक तीन महिला जजों की मौजूदगी बनी रहेगी।