तपती गर्मी से परेशान होकर लोगों को बेसब्री से बरसात के मौसम का इंतजार रहता है, पर बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है. जिसमें से एक है कपड़ों से बदबू आना.बारिश के मौसम में सीलन की वजह से व कपड़ो को धूप न मिलने के चलते उनमें से बदबू आने लगती है. आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिन्हें अपनाकर आप इस कठिनाई से छुटकारा पा सकेंगे.
अलमारी में कपड़े लगाते वक्त अपने कीमती कपड़ों को वैक्स पेपर या प्लास्टिक पेपर में फोल्ड करके रखें. ऐसा करने से आपके कपड़े सीधा अलमारी के संपर्क में नहीं आएंगे व बेकार होने से बच जाएंगे.