स्टार एक्सप्रेस !
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर प्रातः 11 बजे ग्रेटर नोएडा में निर्मित किए जाने वाले बी0जी0एस0-वल्र्ड स्कूल, विजनाथम कैम्पस का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया । यह वल्र्ड स्कूल आदिचुनचनागिरि शिक्षण ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाएगा। श्री आदिचुनचनागिरि, महासम्स्थान मठ, कर्नाटक से सम्बन्धित जगद्गुरु श्रीश्रीश्री निर्मलानन्दनथा महास्वामी जी तथा पूज्य स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती जी, गुजरात मौजूद रहें!