गत चैंपियन नीतू (48 किग्रा) ने वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता। एशियन चैंपियन हरियाणा की मुक्केबाज नीतू ने फाइनल में सर्वसम्मत फैसले में थाईलैंड की निलादा मीकून को पराजित किया।

नीतू ने पिछले साल गुवाहाटी में हुई विश्व चैंपियनशिप में भी सोना जीता था। भारत की तीन और मुक्केबाज मनीषा (64 किग्रा), अनामिका (51 किग्रा) और साक्षी (57 किग्रा) भी शुक्रवार को खिताबी मुकाबले में रिंग में उतरेंगी। छह मुक्केबाजों ने कांस्य पदक जीते हैं।