दिल्ली रोड पर बुधवार रात के खूनी कंटेनर का कहर लोगों के जेहन से उतरा नहीं कि बृहस्पतिवार को एक दरोगा ने अमेज गाड़ी अंधाधुंध दौड़ा दी। दरोगा ने आठ लोगों को टक्कर मार दी। तीन कारों के बाद कंकरखेड़ा थाने की जीप भी ठोक दी। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी दरोगा को पकड़ लिया।
यह मामला एसएसपी ऑफिस के सामने का है जहां दरोगा ने होंडा अमेज गाड़ी दौड़ाई। एसएसपी ऑफिस के सामने खड़ी कंकरखेड़ा थाने की जीप में पीछे से टक्कर मार दी। जीप में बैठे इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा दीपक शर्मा और उनके साथ पुलिसकर्मियों ने दरोगा को पकड़ लिया। तीन गाड़ियों और आठ लोग वहां पहुंचे। जिन्होंने इंस्पेक्टर से बताया कि यह दरोगा उनको टक्कर मारकर भागा है। जिसमें एक बच्ची सहित तीन लोगों को चोट लगी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक दरोगा ने खुद का नाम राहुल कुमार बताया। जिसकी पोस्टिंग सहारनपुर पुलिस लाइन में होना बताया। इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने सिविल लाइन इंस्पेक्टर को फोन किया। जिस पर सिविल लाइन थाने की पुलिस दरोगा को पकड़कर ले गई। दरोगा के नशे में होने की चर्चा के चलते दरोगा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। लेकिन शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।