वीवो कंपनी अगले महीने अपने दो नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च करने जा रही है। V11 Pro डिवाइस 6 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वहीं कंपनी वीवो एक्स23 को सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो एक्स23 पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है।कंपनी ने अपने वी11 प्रो हैंडसेट के बारे में ट्विटर पर एक के बाद एक तीन टीजर्स जारी किए हैं। जारी किए गए टीजर्स से पता चलता है कि वीवो वी11 प्रो फिंगर प्रिंट सेंसर, ड्यूल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स से लैस होगा।
कंपनी ने एक टीजर में बताया कि फोन का ड्यूल रियर कैमरा AI से लैस होगा। साथ ही एक अलग ट्वीट में कंपनी ने जानकारी दी कि फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। यानी फोन की स्क्रीन पर ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। एक अन्य ट्वीट के जरिए कंपनी ने फोन में ‘हेलो फुलव्यू डिस्प्ले’ होने की जानकारी दी है।