टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार से साउथाम्पटन में शुरू होने जा रहा है। सीरीज में अब तक 2-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया को इस सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेंगे। आइए जानते हैं इस मैच में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन…

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है। उन्हें घायल अश्विन की जगह टीम में शामिल किए जाने पर विचार किया जा सकता है। जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी में भी काफी माहिर हैं।
फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पर होगी। अगर जडेजा को टीम में शामिल करने के बाद टीम हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ में से किसी एक को मौका देती है तो किसी एक तेज गेंदबाज को भी बाहर बैठना पड़ सकता है।
मुरली विजय के सीरीज से बाहर होने के बाद कप्तान विराट कोहली पृथ्वी शॉ पर भरोसा दिखा सकते हैं। हालांकि टेंटब्रिज टेस्ट में शिखर धवन और केएल राहुल लय में नजर आए थे। पिछले टेस्ट में चोटिल हुए आर अश्विन अगर बाहर होते हैं तो पृथ्वी को मौका देकर धवन के साथ ओपनिंग करने भेजा जा सकता है। पृथ्वी को टीम में शामिल करने पिछले मैच के दोनों ओपनर में से किसी एक को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। अगर पृथ्वी को मौका नहीं मिलता तो तीसरे नंबर तक बल्लेबाजी का ऑर्डर पिछले मैच जैसा ही होगा।
मुरली विजय के सीरीज से बाहर होने के बाद कप्तान विराट कोहली पृथ्वी शॉ पर भरोसा दिखा सकते हैं। हालांकि टेंटब्रिज टेस्ट में शिखर धवन और केएल राहुल लय में नजर आए थे। पिछले टेस्ट में चोटिल हुए आर अश्विन अगर बाहर होते हैं तो पृथ्वी को मौका देकर धवन के साथ ओपनिंग करने भेजा जा सकता है। पृथ्वी को टीम में शामिल करने पिछले मैच के दोनों ओपनर में से किसी एक को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। अगर पृथ्वी को मौका नहीं मिलता तो तीसरे नंबर तक बल्लेबाजी का ऑर्डर पिछले मैच जैसा ही होगा।
चौथे टेस्ट में अगर पृथ्वी शॉ को मौका मिलता है और राहुल नहीं खेलते तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने कप्तान विराट कोहली आ सकता है। इसके अलावा चौथे नंबर चेतेश्वर पुजारा और पांचवें नंबर पर उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।अगर इस मैच किसी कारणवश पृथ्वी को मौका नहीं दिया जाता तो टीम के साथ एक नया नाम हनुमा विहारी जुड़ सकता है, जिन्हें पुजारा के बाद छठे नंबर पर भेजा जा सकता है। इसके अलावा टीम के दो धांसू खिलाड़ी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को क्रमश: 7वें और 8वें नंबर पर तेज गति से रन बनाने के लिए भेजा जा सकता है।