टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में जल्द ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इस मामले में वह पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ सकते हैं।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली मौजूदा सीरीज में 440 रन बना लिए हैं। किसी एक टेस्ट सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़ (602) और सुनील गावस्कर (542) से पीछे है।