श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। मैदान पर मलिंगा जितना अपनी गेंदबाजी के लिए लोकप्रिय हैं, उतने ही बालों के लिए भी। उनके स्टाइलिश हेयस्टाइल और गेंदबाजी एक्शन को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है।

मलिंगा के बर्थडे पर सचिन ने उनकी एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ सचिन तेंदुलकर ने मलिंगा के बॉलिंग एक्शन और हेयरस्टाइल को जोड़ते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘जब कोई लसिथ मलिंगा के सामने बैटिंग करता था तो मैं कहता था, बाल को नहीं बॉल को देखो। हैप्पी बर्थडे माय फ्रेंड।’
मैदान पर सचिन और मलिंगा कई बार एक दूसरे के सामने आ चुके हैं। विश्व कप 2011 में मलिंगा ने ही टीम इंडिया के दोनों ओपनर सचिन और सहवाग को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
इसके अलावा दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेल चुके हैं। 28 अगस्त 1983 को जन्मे मलिंगा फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मना करने पर भी मुंबई इंडियंस से उनकी नजदीकियों को उनके राष्ट्रीय टीम से बाहर होने की वजह माना जाता है। गौर हो कि श्रीलंका बोर्ड ने बीच आईपीएल में उनको वापस बुलाया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद से उनका चयन किसी भी दौरे के लिए नहीं हुआ है।