इकरामनगर निवासी एक युवक ने बुधवार को घर पर रखे लोहे के पाइप चुराकर कबाड़ी को बेच दिए। पिता की शिकायत पर कबाड़ी की दुकान पर पहुंची पुलिस ने कबाड़ी को जमकर फटकार लगाई और पाइप वापस कराए।
जानकारी के अनुसार इकरामनगर निवासी एक युवक ने अपने घर से पाइप चोरी कर लिए। युवक ने फलावदा रोड स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर उन्हें बेच दिए। जानकारी मिलने पर युवक का पिता कबाड़ी की दुकान पर पहुंचा, जहां उसे पाइप मिल गए। इस पर उसकी कबाड़ी से बहस हुई। कबाड़ी के पाइप नहीं लौटाने की बात पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।