गुरुकुल में बच्चों के साथ अनैतिक कार्य का राज खोलने के लिए सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) जांच में जुटी है। इसी कड़ी में समिति ने गुरुकुल से ड्रॉप आउट (बीच में पढ़ाई छोड़कर जाने वाले) छात्रों को तलाशने की मुहिम छेड़ी है। ये पूर्व छात्र यहां हुए अनैतिक कार्य का राज खोले सकते हैं। इधर, पीड़ित बच्चों को ट्रामा से बाहर लाने के लिए बुधवार को उनकी काउंसिलिंग की गई।
बच्चों के साथ हुए अनैतिक कार्य की जांच सीडब्ल्यूसी कर रही है। पहले दिन तेजी से शुरू हुई जांच की रफ्तार अब मंद पड़ने लगी है। इसकी वजह गुरुकुल का रिकॉर्ड नहीं मिल पाना बताया जा रहा है। गुरुकुल प्रबंधन यह रिकॉर्ड उपलब्ध कराने से बच रहा है। ऐसे में समिति के लिए सभी बच्चों के नाम, पते व संपर्क नंबर जुटाना मुश्किल हो रहा है।