लखनऊ,(स्टार एक्सप्रेस)
प्रदेश के लोक निर्माण,राजस्व,सहकारिता एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के सभी तालाब एवं पोखरों को तत्काल अतिक्रमण मुक्त किया जाये और सभी तालाब एवं पोखरों पर किये गये अवैध कब्जे अतिक्रमण को एक अभियान चलाकर मुक्त किया जाये। श्री यादव ने कहा कि सभी तालाब एवं पोेखरों को उनके मूल स्वरूप में वापस लाकर ही उसमें सिंचाई हेतु पानी को संचित किया जा सकेगा तथा जानवरों को भी पीने के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
राजस्व मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जब तक ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियम का निर्माण नहीं किया जायेगा तब तक गाॅवों से खिलाडि़यों का आना सम्भव नहीं होगा। उन्होंने युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश के समस्त ब्लाकों,तहसीलों एवं ग्राम पंचायतों के स्तर पर ग्राम समाज की जमीनों पर खेल अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जाये जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के वह शारीरीक रूप से स्वस्थ रह सके एवं बच्चों को खेलने की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें ताकि आगे चलकर वे राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश का नाम रौशन करें।