इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में जहां बायोपिक का दौर जारी है वहीं अब छोटे से लेकर बड़े कलाकार तक फिल्मों में अपने अलग-अलग लुक से दर्शकों के दिलों को जीत रहे हैं। इसमें फिर चाहे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तोना’ को लेकर चर्चा में छाए आमिर खान और अमिताभ बच्चन हो या फिर ‘स्त्री’ फिल्म की चुडौल श्रद्धा कपूर हो। अब फिल्मों में बड़े-बड़े सितारों के एकदम अनोखे लुक और किरदार देखने को मिलते हैं। इन्ही में से एक और स्टार हैं जिन्हें जनना सच में आप सभी के लिए मुश्किल हो जाएगा।

जी हां बड़ी-बड़ी दाढ़ी और बालों में घूम रहे ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में सरताज सिंह के किरदार से लाखों दर्शकों के दिलों को जीतने वाले और बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हंटर’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनका किरदार बेदह खास है।
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान फिल्म ‘हंटर’ में वह एक साधु के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस वजह से उन्होंने बाल और दाढ़ी बढ़ा रखी है। साधु के अवतार में उनकी यह मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो की है। सैफ अली खान की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। फोटो में वह लाल रंग की शर्ट और सफदे धोती पहने दिख रहे हैं। जिसमें वह एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
बात करें फिल्म ‘हंटर’ से जुड़े अन्य किरदारों की तो इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ‘NH 10’ के डायरेक्टर नवदीप सिंह कर रहे हैं। यह फिल्म कब तक रिलीज होगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि बीती 8 जुलाई को रिलीज हुए वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस राधिका आप्टे जैसे किरदार मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के गणेश गायतोंडे और सैफ अली खान के सरताज सिंह के किरदार की काफी सराहना हुई है।