अपने बेहतरीन डांस मूव और पॉप सिंगिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर माइकल जैक्सन का 29 अगस्त को जन्मदिन है। यह उनका 60वां जन्मदिन है। माइकल जैक्सन का 25 जून 2009 को निधन हो गया था, लेकिन उनके गाने और डांस के न केवल अमेरिका में बल्कि पूरी दुनिया में आज भी लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। उनके चाहने वालों में बॉलीवुड को कई सितारे भी शामिल हैं। ये सितारे न केवल माइकल जैक्सन के गानों को आज भी पसंद करते हैं बल्कि उनसे हुई अपनी पहली मुलाकात को भी एक खूबसूरत याद की तरह मानते हैं। तो आइए माइकल जैक्सन के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनके बॉलीवुड सितारे फैंस से रूबरू करवाते हैं।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वालों की संख्या कुछ कम नहीं है। वहीं वह माइकल जैक्सन के बड़े फैन हैं। बताया जाता है कि 25 जून 2009 को जब माइकल जैक्सन के निधन की खबर आई तो अमिताभ भी परेशान हो गए। अमिताभ बच्चन माइकल जैक्सन से हुई अचानक अपनी मुलाकात हो हमेशा याद रखते हैं। उससे हुई मुलाकात को अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया में पर भी बयां किया था। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार जब अमिताभ बच्चन न्यूयॉर्क के एक होटल में ठहरे हुए थे। गलती से माइलक जैक्सन ने अपना रूम समझकर उनके रूम का दरवाजा खटखटा दिया था। अमिताभ बताते हैं कि जब उन्होंने दरवाजा खोला तो माइकल जैक्सन को देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने माइकल के साथ तस्वीर ली और सोशल मीडिया पर साझा की।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ए.आर रहमान भी माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन हैं। खुद ए.आर रहमान मानते हैं कि म्यूजिक के कुछ गुन उन्होंने माइकल जैक्सन के गानों से सिखे हैं। वहीं ए.आर रहमान माइकल जैक्सन के साथ हुई अपनी एक मुलाकात के बारे में बताते हुए कहते हैं कि माइकल जैक्सन से उनकी मुलाकात ऑस्कर सेरेमनी के दौरान लॉस एंजलिस में हुई। ए.आर रहमान ने आगे बताया माइकल जैक्सन ने उसे कहा कि मुझे इंडिया और वहां के लोग काफी पसंद है। इतना ही नहीं माइकल जैक्सन ने ए.आर रहमान से कहा कि डांस भारत की ही देन हैं।
कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी पॉप सिंगिंग और डांसर माइकल जैक्सन के फैन हैं। बताया जाता है कि साल 2013 में आई उनकी बॉलीवुड फिल्म ABCD माइकल जैक्सन से प्रेरित फिल्म थी। फिल्म के एक्टर सलमान खान ने भी इस बात को माना है कि यह फिल्म माइकल जैक्सन की जिंदगी से प्रेरित थी। साथ ही रेमो डिसूजा माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन है। इस फिल्म प्रभुदेवा द्वारा एक गाना माइकल जैक्सन को ही समर्पित किया गया है।
फिल्म ‘बैंगबैग’ में माइकल जैक्सन के डांस मूव को कर चुके बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी उस समय हैरान रह गए थे, जब माइकल जैक्सन अचानक से उनके मेकअप रूम में आ गए। ऋतिक रोशन की माइकल जैक्सन से मुलाकात साल 2008 में फिल्म ‘काइट’ की शूटिंग के दौरान हुई। ऋतिक ने बताया कि उस समय ‘काइट’ की शूटिंग लॉस एंजेलिस में चल रही थी। शूटिंग के अगले दिन माइकल जैक्सन का शो था। शो से एक दिन पहले संयोग से माइकल जैक्सन ऋतिक रोशन के मेकअप रूम में आ गए। अचानक से माइकल जैक्सन के आ जाने से ऋतिक भी एकदम हैरान रह गए। अगले दिन माइकल जैक्सन ‘काइट’ फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर भी नजर आए। जहां उन्होंने खुद ऋतिक से हाथ मिलाते हुए कहा- ‘मेरा नाम माइकल जैक्सन है।’ जिसके बाद ऋतिक ने भी हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।
फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में माइकल जैक्सन के डांस मूव से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले एक्टर टाइगर श्राफ भी माइकल जैक्सन के बड़े फैन में से एक हैं। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ साल 2017 में आई थी। इस फिल्म को लेकर उस समय टाइगर ने कहा था कि वह माइकल जैक्सन के फैन हैं। ऐसे में जैसे ही उन्होंने पता चला कि इस फिल्म में माइकल जैक्सन की तरह डांस करेंगे तो उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए तुरंत हां कर दिया था।