पॉप सिंगर माइकल जैक्सन ने भले ही दुनिया से अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके गाने और डांस मूव हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं। वेस्टन डांस सिखने वाले आज भी माइकल जैक्सन की तरह डांस करने की इच्छा रखते हैं। इतना ही नहीं हमारे बॉलीवुड के कई सितारे फिल्मों में उनकी तरह डांस भी कर चुके हैं। हम फिल्मी परदे भी किसी न किसी एक्टर को माइकल जैक्सन की तरह डांस करते हुए देखते हैं जो हमें उनकी याद दिला देता है। 29 अगस्त को माइकल जैक्सन का 60वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों से मुखातिब करवाते हैं जिन्होंने फिल्मों में माइकल जैक्सन जैसा डांस किया और सुर्खियां बटोरीं।

प्रभुदेवा
प्रभुदेवा बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर के साथ-साथ एक शानदार कॉरियोग्राफर भी हैं। पहली बार वह ‘मुकाबला’ गाने में माइकल जैक्सन की तरह डांस करते हुए सुर्खियों में आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘पुकार’ के ‘सेरा-सेरा’ गाने में भी माइकल जैक्सन की तरह डांस किया था। प्रभुदेवा माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन भी हैं।
प्रभुदेवा बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर के साथ-साथ एक शानदार कॉरियोग्राफर भी हैं। पहली बार वह ‘मुकाबला’ गाने में माइकल जैक्सन की तरह डांस करते हुए सुर्खियों में आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘पुकार’ के ‘सेरा-सेरा’ गाने में भी माइकल जैक्सन की तरह डांस किया था। प्रभुदेवा माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन भी हैं।
रेमो डिसूजा
कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी पॉप सिंगिंग और डांसर माइकल जैक्सन के फैन हैं। बताया जाता है कि साल 2013 में आई उनकी बॉलीवुड फिल्म ABCD माइकल जैक्सन से प्रेरित फिल्म थी। उन्होंने पीटीआई के एक इंटरव्यू में बोला था कि वह 14-15 साल की उम्र से माइकल जैक्सन के डांस को देखते आ रहे हैं। अपने डांसिग करियर में रेमो डिसूजा ने माइकल जैक्सन के कई डांस मूव को करके दिखाया है।
कॉरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी पॉप सिंगिंग और डांसर माइकल जैक्सन के फैन हैं। बताया जाता है कि साल 2013 में आई उनकी बॉलीवुड फिल्म ABCD माइकल जैक्सन से प्रेरित फिल्म थी। उन्होंने पीटीआई के एक इंटरव्यू में बोला था कि वह 14-15 साल की उम्र से माइकल जैक्सन के डांस को देखते आ रहे हैं। अपने डांसिग करियर में रेमो डिसूजा ने माइकल जैक्सन के कई डांस मूव को करके दिखाया है।
ऋतिक रोशन
फिल्मों में ऋतिक रोशन के डांस से तो हर कोई वाकिफ होगा। उन्होंने अपनी कई फिल्मों और गानों में माइकल जैक्सन के डांस मूव को बेहद खूबसूरती से किया है। चाहे ‘केजी 4’ गाना हो या फिर फिल्म ‘बैंग बैंग’ का टाइटल सॉन्ग हो। ऋतिक रोशन ने लगभग अपने हर डासिंग सॉन्ग में माइकल जैक्सन के डांस मूव को किया है।
फिल्मों में ऋतिक रोशन के डांस से तो हर कोई वाकिफ होगा। उन्होंने अपनी कई फिल्मों और गानों में माइकल जैक्सन के डांस मूव को बेहद खूबसूरती से किया है। चाहे ‘केजी 4’ गाना हो या फिर फिल्म ‘बैंग बैंग’ का टाइटल सॉन्ग हो। ऋतिक रोशन ने लगभग अपने हर डासिंग सॉन्ग में माइकल जैक्सन के डांस मूव को किया है।
टाइगर श्रॉफ
एक्टर टाइगर श्रॉफ की पॉप किंग माइकल जैक्सन के बडे फैम में से एक हैं। टाइगर ने तो माइकल जैक्सन को समर्पित करता हुआ एक डांस वीडियो भी बनाया है। इसके अलावा साल 2017 में आई उनकी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में भी टाइगर ने माइकल जैक्सन की तरह डांस करके लाखों डांस प्रेमियों के दिलों को जीता था।
एक्टर टाइगर श्रॉफ की पॉप किंग माइकल जैक्सन के बडे फैम में से एक हैं। टाइगर ने तो माइकल जैक्सन को समर्पित करता हुआ एक डांस वीडियो भी बनाया है। इसके अलावा साल 2017 में आई उनकी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में भी टाइगर ने माइकल जैक्सन की तरह डांस करके लाखों डांस प्रेमियों के दिलों को जीता था।
शाहिद कपूर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी माइकल जैक्सन के डांस मूव को अपने फिल्म में दिखाया है। साल 2010 में आई फिल्म ‘चांस पे डांस’ में शाहिद कपूर ने माइकल जैक्सन के डांस मूव किए हैं।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने भी माइकल जैक्सन के डांस मूव को अपने फिल्म में दिखाया है। साल 2010 में आई फिल्म ‘चांस पे डांस’ में शाहिद कपूर ने माइकल जैक्सन के डांस मूव किए हैं।