सलमान खान के शो ‘दस का दम’ के फ्लॉप होने के बाद सोनी टेलीविजन 3 सितंबर से केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) का सीजन 10 लेकर आ रहा है । मंगलवार को केबीसी के 10वें सीजन की लॉन्चिंग मुंबई में की गई। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन ने हर सवाल का तसल्ली से और पूरे जोश के साथ जवाब दिया। इस दौरान वह सलमान खान से लेकर पोती आराध्या और नई पीढ़ी के कलाकारों को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए।

अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘शो की जान वह नहीं बल्कि वह हर आम इंसान है जो यहां केबीसी खेलने आता है। ये देखना बहुत अच्छा लगता है कि कैसे वह अपनी जिंदगी सिर्फ एक घंटे में बदल देते हैं। हां, जब कोई अपनी एक गलती से बड़ी रकम हार जाता है तो दुख भी होता है। कभी-कभी तो हम लोग एक दिन में दो एपिसोड भी शूट कर लेते हैं और जब भी मैं लेट होता हूं तो सोचता हूं कि यहीं क्यों न सो जाऊं। मुझे इस जगह से इस सेट से प्यार हो गया है।
अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘कोई भी शख्स अगर एक लाइन पकड़ कर चले तो मंजिल तक पहुंच ही जाता है। मुझे नहीं लगता कि हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं में से सबसे पहले टेलीविजन पर आकर मैंने कोई ट्रेंड सेट किया है। एक देश की तरह हम भी चुनौतियों का सामना करते हैं और आजादी के इन 70 सालों में हमने काफी अच्छा किया है।’ पोती आराध्या को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा- ‘अभी तक उन्हें आराध्या के साथ केबीसी खेलने का मौका नहीं मिला है। पर हां उसे शो के बारे में पता है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक वह बहुत पसंद करती है और स्कूल में तो क्विज में हिस्सा लेती ही है।’
अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘कोई भी शख्स अगर एक लाइन पकड़ कर चले तो मंजिल तक पहुंच ही जाता है। मुझे नहीं लगता कि हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं में से सबसे पहले टेलीविजन पर आकर मैंने कोई ट्रेंड सेट किया है। एक देश की तरह हम भी चुनौतियों का सामना करते हैं और आजादी के इन 70 सालों में हमने काफी अच्छा किया है।’ पोती आराध्या को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा- ‘अभी तक उन्हें आराध्या के साथ केबीसी खेलने का मौका नहीं मिला है। पर हां उसे शो के बारे में पता है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक वह बहुत पसंद करती है और स्कूल में तो क्विज में हिस्सा लेती ही है।’
अमिताभ बच्चन ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि कैसे वह 1982 के बाद से हैपिटाइटिस से जूझते रहे हैं। 2006 में उन्हें पता चला कि इसके चलते उनका 75 फीसदी लीवर खराब हो चुका है। वह बताते हैं- ‘इसके बाद मैं इससे जुड़े जागरूकता अभियान में हिस्सा लेना शुरू किया ताकि लोग समय रहते टेस्ट करा सकें। समाजसेवा के बारे में बातें करना मुझे अच्छा नहीं लगता लेकिन कर्ज के वजह से होने वाली किसानों की मौतों पर मुझे बहुत अफसोस होता है। मैं एक दिन अपने बैंक गया और उनसे किसानों के कर्जों के बारे में जानकारी ली और उनका कर्ज चुकाकर घर चला आया।’
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को यह भी कहा है कि वह शहीदों और किसानों के परिवारों को मदद के रूप में एक करोड़ रुपये की राशि देंगे। इसके अलावा अन्य 1.5 करोड़ रुपये किसानों को अपना ऋण छुड़ाने के लिए दी जाएगी। 75 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह शहीदों के परिवारों के लिए कुछ करना चाहते हैं। बच्चन ने संवाददाताओं से कहा, हमें सरकार से 44 परिवारों की सूची प्राप्त हुई है। हमने हर परिवार की देखभाल के लिए एक करोड़ रुपये के मूल्य के 112 डिमांड ड्राफ्ट तैयार किए हैं।
हिंदी सिनेमा के नए कलाकारों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह आलिया, अनुष्का और दीपिका से बहुत प्रभावित हैं और इनके साथ काम करते हुए उन्हें डर भी लगता है। अभिनेताओं का ज़िक्र चलने पर उन्होंने रणबीर, राजकुमार, वरुण और कार्तिक आर्यन का नाम लिया। सलमान के केबीसी होस्ट करने में दिलचस्पी दिखाने के सवाल पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह सलमान को इस शो पर जरूर बुलाएंगे। डिजिटल कंटेंट की चर्चा चलने पर अमिताभ बच्चन ने कहा- ‘मैं ऐसी वेब सीरीज बना तो नहीं सकता लेकिन मुझे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने से एतराज नहीं है।’