भारत की पैरवी करने वाले अमेरिकी सांसद जॉन मैक्केन की 81 वर्ष में ब्रेन कैंसर से मौत के बाद उनके सम्मान के लिए दबाव पड़ने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने देश भर में झंडों को आधा झुकाने के आदेश दिए हैं। ट्रंप हमेशा से मैक्केन के विरोधी रहे हैं, ऐसे में दिवंगत अमेरिकी सीनेटर को उचित सम्मान नहीं देने पर चौतरफा आलोचनाओं से घिरे ट्रंप को अपने पुराने रुख से यू-टर्न लेकर यह आदेश जारी करना पड़ा है।

शनिवार को मैक्केन के निधन पर ट्रंप ने सिर्फ एक ट्वीट कर संवेदना जताई लेकिन श्रद्धांजलि तक नहीं दी। शनिवार को व्हाइट हाउस पर लगा झंडा भी झुकाया गया लेकिन सोमवार को यह ध्वज फिर पहले की तरह लहराता दिखाई दिया। किसी भी सीनेटर के निधन पर सामान्य नहीं है। इसलिए ट्रंप की आलोचना के बाद उन्हें फैसला वापस लेना पड़ा।
ट्रंप ने कहा, ‘नीतियों और राजनीति में हमारे मतभेदों के बावजूद मैं सीनेटर जॉन मैक्केन की अमेरिका को दी सेवा का सम्मान करता हूं। मैंने उनके अंतिम संस्कार के दिन तक अमेरिकी झंडा आधा झुकाए रखने के आदेश पर दस्तखत किए हैं।’ ट्रंप के इस आदेश के बाद व्हाइट हाउस समेत सभी सार्वजनिक भवनों, सैन्य प्रतिष्ठानों और दूतावासों पर झंडा आधा झुका रहेगा।