बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत ज्यादा समय से फिल्मों में नज़र नहीं आये। लेकिन आजकल वो अपनी आने वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।समाचार है सिद्धार्थ लखनऊ में परिणीति चोपड़ा के साथ ‘जबरिया जोड़ी’ के फाइनल शेड्यूल को खत्म करने में लगे हुए हैं। इसी के बाद वो एक्शन मोड में आजायेंगे व स्टंट करते दिखाई देंगे। जी हाँ, समाचार है इस फिल्म की शुटिंग समाप्त होते हिअ सिद्धार्थ अपनी अगली फिल्म को प्रारम्भ कर देंगे।
आपको बता दें, सिद्धार्थ निखिल आडवाणी व भूषण कुमार की फिल्म ‘मरजावां’ के लिए बहुत ज्यादा तैयारी कर रहे हैं व इसी में वो स्टंट करते दिखाई देंगे। फिल्म की टीम सिद्धार्थ वतमाम गुंडों के साथ मुंबई में शूट कर रही है। फिल्म में आग व बारिश के कई दृश्य हैं व लेट नाइट सेट-अप से थ्रिल व बढ़ गया है। यानि एक्शन व स्टंट के मोड में आ चुके हैं सिद्धार्थ व हम इस फिल्म में उन्हें खुद ही स्टंट करते देखेंगे।
एक सूत्र के मुताबिक, ‘स्टंट टीम बॉडी डबल के साथ शूट करना चाहती थी क्योंकि सिद्धार्थ की पीठ व कंधे में आग के कारण कठिनाई हो सकती थी लेकिन उन्होंने खुद सीन को करने का निर्णय किया ताकि यह विश्वसनीय लगे। फिल्म में बहुत ज्यादा मार-धाड़ है व यह सब सिद्धार्थ खुद कर रहे हैं। ‘ इसके आलावा उन्होंने बताया कि ‘मार्च के खत्म होने तक फिल्म का मैराथन शेड्यूल रितेश देशमुख के साथ प्रारम्भ होगा। वह अगले सप्ताह टीम को जॉइन करेंगे। ‘