जियो न्यूज से मिली जानकारी के मुताबिक 730 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले अधिकारी का नाम हनीफ गुल है। वह ग्रेड-20 के अधिकारी हैं। उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है कि पाकिस्तान की सिविल सेवा के एक सदस्य के रूप में मेरे लिए शेख राशिद अहमद के अधीन रहकर काम करना संभव नहीं है। बता दें पाकिस्तान में अभी नई सरकार बनी है। सरकार के गठन के बाद राशिद अहमद ने 20 अगस्त 2018 को ही पदभार संभाला है।
हनीफ ने अपने दिए पत्र में लिखा है कि ‘नए मंत्री का व्यवहार काफी खराब है। पाकिस्तान की सिविल सेवा का एक सम्मानीय सदस्य होने के नाते मेरा उनके अधीन रहकर काम करना संभव नहीं है। वह एक ऐसी टीम के साथ काम करने के हकदार हैं जो उनके दृष्टिकोण से सहमत हो। इसी वजह से मुजे 730 दिन की छुट्टी दी जाए।’