प्रयागराज में आज से कुंभ मेंले का शुरुआत हो गया है, जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए कुम्भ नगरी पहुंच रहे हैं। कुंभ के दौरान प्रथम शाही स्नान विभिन्न अखाड़ों के साधु करते हैं, जिसके तहत जूना अखाड़ा यहां पहला शाही स्नान करने वाला है।
वहीं पीएम मोदी ने भी जनता को इस मौके पर शुभकामनाएं दीं व आवाम से प्रयागराज में आज से प्रारम्भ हुए कुंभ मेले में शामिल होने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए बोला कि प्रयागराज में शुरुआत हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि इस मौका पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को हिंदुस्तान की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य व भव्य आयोजन का भाग बनें।
आपको बता दें इससे पहले कुंभ की तैयारियों का मुआयना करने पीएम मोदी 16 दिसंबर 2018 को प्रयागराज के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जहां पीएम मोदी ने अपने दौरे में कुंभ को लेकर बनाई गई 366 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया था। वहीं पीएम मोदी ने अपने प्रयागराज दौरे के बीच ही राष्ट्र में सबसे कम वक़्त में तैयार किए गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर व सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल को भी जनता को समर्पित किया था।