भारतीय बाजार में लगातार इंधन की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। जाहिर है पेट्रोल और डीजल की इतनी ऊंची कीमतों के कारण आप सभी की जेबें खाली हो रही हैं। हालांकि देश की सरकार लगातार तेलों की कीमत को कम करने के वादे कर रही है लेकिन उन्हे साकार करने के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।

भले ही सरकार इंधन की कीमत में कोई कटौती न करें लेकिन आप थोड़ी सी जागरुकता दिखाकर इंधन की बचत कर सकतें हैं और साथ ही अपने जेब पर पड़ने वाले दबाव को भी कम कर सकतें हैं। तो आइए जानते है कैसे आप इंधन की बचत कर सकते हैं।
कार चलाते समय अपने कार की गति का पूरा ध्यान रखें। आपको बता दें कि शहर के भीतर 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलें। इससे न केवल आप अपनी कार के माइलेज को ठीक रखेंगे बल्कि आपकी जिंदगी भी सुरक्षित रहेगी। एअर फिल्टर को क्लीन कराना ना भूलें। इस कारण से भी ज्यादा से ज्यादा ईंधन की खपत होती है।